रामपुर: बार एसोसिएशन की साधारण सभा में अधिवक्ताओं के चैंबर्स तोड़े जाने का विरोध

रामपुर बार एसोसिएशन के कार्यालय में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर्स तोड़े जाने और उनकी जगह 12 न्यायालय कक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

इस बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, शिरीष में रुद्र रामपुर पहुंचे। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की और जिला जज से भी वार्तालाप किया। इसके अलावा, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ से भी बातचीत हुई।

शिवकिशोर गौड़ ने बार एसोसिएशन रामपुर से एक पत्र तैयार कर अध्यक्ष, बार काउंसिल को भेजने के निर्देश दिए। यह पत्र भेज दिया गया है, और शीघ्र ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात कर प्रस्तावित स्थान पर न्यायालय कक्ष बनाए जाने के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ताओं के चैंबर्स तोड़े जाने के खिलाफ रामपुर बार एसोसिएशन की लड़ाई को स्वयं लड़ने का निर्णय लिया है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिवक्ता पृथ्वी भान सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, हर्ष गुप्ता, मुस्तफा अहमद, पंकज जैन, विनोद कुमार, जमुना प्रसाद लोधी, प्रमोद जैन, सुखदायल बाबा, करनैल सिंह, रमेश पाठक, संजीव सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू एडवोकेट ने की, जबकि संचालन महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.