रामपुर: ‘सौगात ए मोदी’ को गरीब मुस्लिम समाज ने बताया अनमोल तोहफा

रामपुर। रमजान के पवित्र महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब मुस्लिम समाज को मिली सहायता को लेकर मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे “सौगात ए मोदी” करार देते हुए इसे न केवल गरीबों के लिए एक बहुमूल्य उपहार बताया, बल्कि देश की तरक्की और अमन-चैन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

फरहत अली खान ने कहा, “अगर सरकार गरीब मुसलमानों की मदद करती है और वह मदद उपहार के रूप में आती है, तो उसे गरीब समाज भी स्वीकार करता है और ऊपर वाला भी।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस उपहार के बदले में मुसलमान केवल इतना ही कर सकते हैं कि वे हमेशा देश की तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन और प्यार-मोहब्बत को कायम रखें।

उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान वतनपरस्ती और कानून का पालन करने वाले अच्छे और सच्चे नागरिक बनने का वादा करते हैं। मुस्लिम महासंघ अध्यक्ष ने अपने बयान में यह भी कहा, “मोदी हैं तो मोहब्बत है।”

इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में भी सकारात्मक चर्चा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने सराहना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.