मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश गिरफ्तार

कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, सोलर केबल व कार बरामद

बुलन्दशहर। छतारी पुलिस व स्वाट टीम देहात नारायणपुर बम्बा पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी मिली सूचना के आधार पर पुलिस व स्वाट टीम पंडरावल-पहासू रोड पर पहुँची, तभी एक संदिग्ध लाल रंग की ब्रेजा कार सामने से आती हुई दिखायी दी।  जिसे रुकने का इशारा किया गया तो गाडी सवार बदमाश तेज गति से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया।अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार बदमाश की पहचान योगेश कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, सोलर केबल व कार बरामद हुई है।

Rampur Police's encounter with cow smuggler criminal Shahbaz, admitted to district hospital, motorcycle pistol with live cartridges recovered गिरफ़्तार लिए गए बदमाश पर 14 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। अपराधी द्वारा 18 दिसंबर को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौढेरा के आर.जे. डिग्री कालेज के पास टावर से लाइट बैटरी तथा 24 दिसंबर को 02 सौर उर्जा प्लेट व 12 मी0 सोलर केबल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा कार्यावाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.