दिनांक 28.10.2024 को जिलाधिकारी, रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा आगामी त्योहारों, अपराध नियंत्रण, कानून/शांति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना सिवल लाइन क्षेत्रांतर्गत अम्बेडकर पार्क, शाहबाद गेट, स्टार चौराहा आदि महत्वपूर्ण/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, रामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रशिक्षणाधीन उपाधीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की यह पहल आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, ताकि लोग अपने त्योहारों को शांति और सुरक्षा के माहौल में मना सकें।
वहीं, दिनांक 28.10.2024 को मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति हरपाल पुत्र श्री बाबूराम, निवासी ग्राम इटुआ सरीफनगर, थाना देवरनिया, जनपद बरेली, उम्र 34 वर्ष, थाना खजुरिया क्षेत्र में घूमता हुआ पाया गया। थाना खजुरिया पुलिस ने उक्त व्यक्ति को थाने पर लाया और उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई। हरपाल ने अपने पिता और परिजनों को पहचान लिया और उनके साथ घर जाने की इच्छा प्रकट की।
उक्त व्यक्ति को उसके पिता बाबूराम और अन्य परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने इस तरह की सहायता से न केवल व्यक्ति की पहचान में मदद की, बल्कि उसके परिवार को भी सुरक्षित वापस लाने में सहयोग प्रदान किया।