रामपुर:  पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र और सीसीटीवी के जरिए हत्या और लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

 रामपुर : पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से हत्या और लूट के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपियों को लूटी गई ई-रिक्शा के कटे हुए हिस्सों के साथ पकड़ा गया है।

कैसे हुआ अपराध?
3 फरवरी की रात को रामपुर के थाना सैफनी क्षेत्र में राजकुमार नामक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर उसकी ई-रिक्शा लूट ली गई थी। 7 फरवरी को मृतक के पिता की तहरीर पर थाना सैफनी में हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया था। 9 फरवरी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से इस केस का खुलासा किया और मुख्य आरोपी प्रेमपाल उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया। इसके बाद दो अन्य आरोपी सलमान और गिरीश पांडे को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास लूटी गई ई-रिक्शा के कटे हुए हिस्से बरामद हुए।

आरोपियों का बयान और घटना का खुलासा
मुख्य आरोपी प्रेमपाल उर्फ नन्हे ने बताया कि उसने अपने साथियों प्रेमपाल उर्फ गब्बर और दीपक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने शाहबाद बस स्टैंड से ई-रिक्शा बुक किया और सैफनी में शराब पीने के बाद चालक को मारने की योजना बनाई। आरोपी ने रिक्शा चालक को बहाने से पीछे बैठाया और उसे सड़क किनारे धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ई-रिक्शा और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए और सलमान को बेच दिया।

क्या-क्या बरामद हुआ?

  • लूटी गई ई-रिक्शा के कटे हुए हिस्से
  • तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस
  • ई-रिक्शा की बैटरी और अन्य पार्ट्स

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ प्रेमपाल उर्फ नन्हे (मुख्य आरोपी) – तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया
2️⃣ सलमान – लूटी गई ई-रिक्शा खरीदने का आरोपी
3️⃣ गिरीश पांडे – ई-रिक्शा के कटे हुए हिस्से बेचने में शामिल

फरार आरोपी
1️⃣ प्रेमपाल उर्फ गब्बर
2️⃣ दीपक (हरदोई निवासी)

अपराधी का पुराना इतिहास
प्रेमपाल उर्फ गब्बर पर पहले भी लूट, आबकारी एक्ट और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। 2007 और 2008 में यह आरोपी मुरादाबाद और सम्भल में गिरफ्तार हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.