रामपुर पुलिस ने गुम हुए 80 मोबाइल फोन बरामद, 12 लाख रुपये से अधिक की कीमत के फोन मालिकों को लौटाए

रामपुर: जनपद रामपुर की सर्विलांस सैल ने आम जनता के गुम हुए 80 मोबाइल फोन बरामद कर उनकी अनुमानित कीमत 12 लाख 26 हजार रुपये आंकी है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस सैल की अथक मेहनत से हासिल हुई।

प्रार्थना पत्रों के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। सर्विलांस सैल ने इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी निगरानी के माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ने फोन स्वामियों को लौटाए मोबाइल
आज, दिनांक 02 दिसंबर 2024 को, पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने रामपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मोबाइल धारकों को दी गई सुरक्षा की सलाह
पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल फोन स्वामियों को उनके उपकरणों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने की सलाह दी।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
रामपुर पुलिस की इस सराहनीय सफलता में सर्विलांस सैल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम के सदस्य:

  1. निरीक्षक रविन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सैल
  2. उपनिरीक्षक टीकाराम चौहान
  3. मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार
  4. मुख्य आरक्षी दीपक कुमार
  5. आरक्षी जय कुमार

 

पहले भी दिखा चुकी है तत्परता
सर्विलांस सैल, रामपुर ने पूर्व में भी बड़ी संख्या में गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सौंपा है। यह उपलब्धि रामपुर पुलिस की प्रतिबद्धता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है।

मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और इसे उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.