रामपुर पुलिस ने मिशन शक्ति 4 के तहत जगह-जगह चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

शाहबाज़ खान
शाहबाज़ खान

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के द्वारा शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ में नारी शक्ति को सबल बनाने हेतु रविवार को मिशन शक्ति चरण 4 का शुभारम्भ किया गया, जिसमें नारी को सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन का नारा देते हुये उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव/मौहल्ले में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा पहुँचकर महिलाओं को सशक्त एवं जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण के निर्देशन में जनपद रामपुर के प्रत्येक थाने में महिला बीट में पुलिस कर्मियों,महिला सुरक्षा दल एवं अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा महिलाओं की चौपाल आयोजित कर,उन सभी महिलाओ में सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन का भाव जागृत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, साइबर अपराध आदि से अवगत कराया गया, अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।

मिशन शक्ति दीदी जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की चौपाल लगाई गई, जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय में चर्चा की गई महिला हेल्पलाइन 1090,हेल्पलाइन 112,स्वास्थ्य सेवा नंबर,102 एम्बुलेंस नंबर 108 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई महिलाओं को घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ने उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल श्रम, बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी गई। लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने संबंधी जागरूक किया गया। महिलाओं के साथ मारपीट छेड़छाड़ से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी, जागरुकता संबंधी पंपलेट वितरण भी किये गये।
चौपाल लगाये गये कुल गांव/बीट की सं.-72
चौपाल में प्रतिभाग करने वाले पुलिस/अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों की सं.-357
चौपाल में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं/बालिकाओं की सं.-3885 रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.