रामपुर पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बच्चों में नशे की लत और भिक्षावृत्ति से बचाने के लिए यात्रियों को किया जागरुक

रामपुर। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में थाना AHTU जनपद रामपुर पर तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र पाल, मु0आ0 69 अमित कुमार, मoमु0आo 344 पारुल, मoआo पिंकी भाटी एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रामपुर द्वारा साथ मिलकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रामपुर पर समन्वय गोष्ठी की गई । जिसमें चाइल्ड ट्रैफिकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बच्चों में नशे की लत एवं बाल रेस्क्यू अभियान के संबंध में आपसी सहय़ोग द्वारा रेलवे स्टेशन रामपुर पर चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बच्चों में नशे की लत, भिक्षावृत्ति आदि से बचाने हेतु यात्रियों को अभियान चलाकर जागरुक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.