रामपुर पुलिस ने रात मे की विकलांग की मदद

Holi Ad3

रामपुर: रामपुर मे कॉलर गुड्डू ने पीआरवी 3377 थाना शाहबाद को इवेन्ट के माध्यम से सूचना दी कि मेरी साईकिल में पंचर हो गया, रात का समय है कोई दुकान भी नही खुली है और मै चलने में असमर्थ हुँ, सूचना पर पीआरवी 3377 तत्काल मौके पर पहुंची पीआरवी कर्मीयो द्वारा आस पास में टायर पंचर की दुकान की तलाश कर पंचर बनाने वाले को लाकर कालर की साईकिल को सही कराकर सकुशल घर को रवाना किया गया, जिससे विकलांग पीड़ित ने यूपी 112 व पीआरवी कर्मीयों का बहुत-बहुत धन्यावाद, कहा आस पास स्थानीय लोगो ने भी आपातकालीन सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.