मुख्यमंत्री डेसबॉर्ड उप्र पोर्टल पर माह अगस्त वर्ष 2024 में अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के पर्यवेक्षण में रीडर कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी ओमवीर सिंह, कम्पूटर ऑपरेटर रोहताश, पेशी एवं जनपद में नियुक्त समस्त कार्मिकों के अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप रामपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, न्यायालय में प्रभावी पैरवी,फुट पेट्रोलिंग,एससी/एसटी व महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम/नियंत्रण एवं नागरिक सेवाओं इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में रामपुर पुलिस ने स्थान प्राप्त किया। विगत माह जुलाई के मूल्याकंन में भी रामपुर पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।