Rampur Police: रामपुर में पुलिस झंडा दिवस पर आयोजित हुआ ध्वजारोहण समारोह

आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय तथा क्षेत्राधिकारीगण द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों और सभी थाना प्रभारियों द्वारा थानों में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज प्रतीक चस्पा किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने किया विशेष ध्वजारोहण
पुलिस अधीक्षक रामपुर, विद्यासागर मिश्र ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर सलामी दी। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन में इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भी ध्वज फहराया और सलामी दी। गार्ड में उपस्थित कर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज प्रतीक लगाए गए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस विशेष अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन), प्रतिसार निरीक्षक, और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पुलिस कर्मियों के प्रति कृतज्ञता
पुलिस झंडा दिवस का आयोजन पुलिस बल के साहस, सेवा और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए किया गया। समारोह में पुलिस विभाग की टीम भावना और कर्तव्यनिष्ठा को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया।

इस कार्यक्रम ने पुलिस कर्मियों के मनोबल को और अधिक ऊंचा किया और उनके द्वारा समाज की सेवा में निभाई जा रही भूमिका को सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना मिलक का किया निरीक्षण
रामपुर: पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि एवं उनके रख रखाव, साफ-सफाई, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया, साथ ही थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रामपुर: पुलिस महानिदेशक अग्निशमन,आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी, रामपुर, पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रामपुर के दिशा निर्देशन में जनपद के हबीब नर्सिंग होम, सिटीजनस हाॅस्पिटल, जनता हाॅस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, किलकारी चाईल्ड केयर, चाईल्ड केयर एण्ड मेटरनिटी सेन्टर, एस नारायण हाॅस्पिटल, गोटा हाॅस्पिटल, लाईफ केयर हाॅस्पिटल, स्टार मेडिसिटी, एफकेएम हाॅस्पिटल, सहारा हाॅस्पिटल, आयुष्मान हाॅस्पिटल, यूपी 22 हाॅस्पिटल, मदरहूड हाॅस्पिटल, मैट्रो हाॅस्पिटल, न्यू लाईफ एण्ड मैटरनिटी हाॅस्पिटल, केयर सेन्टर आदि चिकित्सालयों का अग्निसुरक्षात्मक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्निसुरक्षा व्यवस्थाआों में पायी गयी कमियों को तत्काल पूर्ण कराने एवं साथ ही सम्पूर्ण भवन का इलैक्ट्रिक ऑडिट कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, जिससे भविष्य में किसी भी अग्नि दुर्घटना से निपटा जा सके, कमियों के सम्बन्ध में अलग से नोटिस भी निर्गत किये जा रहे है.

 थाना गंज पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार
रामपुर की थाना गंज, पुलिस द्वारा एक वारण्टी मुन्ना पुत्र शब्बीर निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज, रामपुर सम्बन्धित वाद सं0- 560/13 धारा- 147/148/149/307/34/504 भादवि, स्वंय को पुलिस की नजरो से छिपाकर स्थान बदल बदल कर किराये के मकान में निवास करता था,जिसे गहन जानकारी कर मुखबीर सूचना के आधार पर डूंगरपुर आसरा कॉलोनी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.