रामपुर। रामपुर के थाना भोट पुलिस और एसओजी टीम की आज गौकशों के साथ मुठभेड़ हो गए जिसमें एक गौकश को पैर में गोली लगने से घायल गया हो गया।
जानकारी के मुताबित आज थाना भोट पुलिस एव एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना भोट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनो की चैंकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 3 बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली जबकि 02 बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कार0 व 02 जिन्दा कार0 बरामद किए गए है। घायल/गिरफ्तार बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया गया।
घायल का नाम तौफिक (पुत्र मुब्बसर) है जो ग्राम इन्ड्री थाना भोट, रामपुर का निवासी है। जबकि फरार बदमाशों का नाम मुन्ना (पुत्र शब्बीर हसन निवासी मौ0 पक्का बाग थाना गंज) और इकबाल (पुत्र इशरत निवासी बजरिया खान शामा थाना गंज, रामपुर) है।