रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र व नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा के साथ बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, क्रिकेट पिच व स्केटिंग ट्रैक सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और कार्यदायी संस्था आरईएस को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से व निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्देश और सुधार कार्य
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी को स्टेडियम से मैन रोड तक जाने वाले मार्ग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश।
मैदान के पवेलियन की क्षतिग्रस्त फेंसिंग को सुधारने, स्टेडियम परिसर में इंटरलॉकिंग लगाने और बाउंड्रीवाल की पुनः स्थापना के निर्देश।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने का आदेश।
इस दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण दुष्यंत प्रताप सिंह, सहायक अभियंता शकील खान, साइड इंचार्ज अवर अभियंता रोहताश सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार और वरिष्ठ सहायक खेमपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना भोट का वार्षिक निरीक्षण, साफ-सफाई और अपराध नियंत्रण पर दिए निर्देश
आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना भोट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिलासपुर भी मौजूद रहे।
निरीक्षण में निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
✔ अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, जनशिकायती रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच।
✔ महिला सुरक्षा अभियान (मिशन शक्ति फेज-05) के तहत महिला हेल्प डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर।
✔ महिला बीट कर्मियों को महिलाओं और बालिकाओं को नियमित रूप से जागरूक करने के निर्देश।
✔ महिला संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने और अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश।
✔ जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश।
✔ भूमि विवाद मामलों के त्वरित समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग में समन्वय स्थापित करने का निर्देश।
✔ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने की हिदायत।
✔ थाना परिसर की साफ-सफाई और सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से चालू रखने का निर्देश।
अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया
आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर परिसर में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।