रामपुर: पुलिस सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

रामपुर: रामपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल अंकित (25 वर्ष) ने रविवार को सरकारी रायफल से अपनी ठोड़ी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

वार्षिक अभ्यास के बाद उठाया आत्मघाती कदम
बुलंदशहर निवासी अंकित का वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में चयन हुआ था और वर्तमान में वह टांडा थाने में तैनात था। रविवार को वार्षिक अभ्यास के लिए वह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, रामपुर गया था। अभ्यास के बाद वह साथियों के साथ थाने लौटा, लेकिन शाम 7 बजे गश्त पर जाने से पहले उसने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली।

थाने में मची अफरातफरी, उच्च अधिकारी पहुंचे मौके पर
गोली की तेज आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकित का शव जमीन पर पड़ा था और उसका भेजा उड़ चुका था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों के रामपुर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

अविवाहित था मृतक कांस्टेबल
मृतक सिपाही अंकित अविवाहित था। उसकी आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, परिवार से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के कारणों पर अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.