रामपुर: माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन

रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण जीर्णोद्वार / अवस्थापना सुविधाएं आदि कार्यों के सम्बन्ध में रामपुर शहर स्थित नवीन सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जाने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किये गए तथा साथ ही प्रधानाचार्यों को भी विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रतिदिन निगरानी करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी सभी प्रधानाचार्यों को नवीन शैक्षिक सत्र में नवीन ऊर्जा के साथ शिक्षण कार्य सम्पादित कराने एवं वीडियों रिकोर्डिंग रूम में बनायी जाने वाली वीडियो का सीधा प्रसारण अथवा यूट्यूब के माध्यम से स्मार्ट कक्षाओं में प्रसारित किये जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य गण मौजूद रहे।

रामपुर शहर स्थित नवीन सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में आकांक्षात्मक विकास खण्ड सैदनगर के सम्बंध में मासिक प्रगति बैठक आयोजित
रामपुर मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में रामपुर शहर स्थित नवीन सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में आकांक्षात्मक विकास खण्ड सैदनगर के सम्बंध में मासिक प्रगति बैठक आयोजित हुई।
आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व में 75 इण्डीकेटर्स में चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत अवसंरचना पर डेटा की फीडिंग 14 विभागों के द्वारा की जा रही थी परंतु नवीन शासनादेश के अनुसार अब 50 इण्डीकेटर्स पर विभागों द्वारा कार्य करते हुये सुचितापूर्ण डेटा की फीडिंग विभागीय पोर्टल पर की जायेगी ।
विभागीय पोर्टल से माह की अन्तिम तिथि को इंडीकेटर्स के अनुसार डेटा की प्रगति एबीपी पोर्टल पर स्वतः अद्यतन हो जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने इंडीकेटर्स से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हित इण्डीकेटर्स की प्रगति अपने विभागीय पोर्टल पर तथ्यात्मक डेटा के रूप में अंकन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिन विभागों के इण्डीकेटर्स में स्टेट एवरेज से प्रगति कम है उन्हें सुधार करने हेतु भी उन्होंने निर्देशित किया और कहा कि डेटा सही एवं तथ्यात्मक होना चाहिए ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान डेटा की शुचिता स्पष्ट हो सके। उन्होंने अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित इण्डिकेटरों की प्रगति को सुधारने एवं ससमय डेटा एंट्री करने सम्बन्धी निर्देश दिये।
अधिकारी गण आकांक्षात्मक विकास खण्ड से संबंधित अध्ययन रिपोर्ट प्रत्येक माह की 10 तारीख तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान सीएमओ डॉ एसपी सिंह, डीसी एनआरएलएम मंशाराम यादव और डीपीआरओ जाहिद हुसैन सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.