रामपुर: रामपुर के व्यापार मंडल कार्यालय, तिलक नगर कॉलोनी से एक ऑनलाइन शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भेजी गई, जिसमें रामपुर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता जताई गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि रामपुर जिले के जिला चिकित्सालय में कम से कम 100 बिस्तरों वाला मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाना बेहद जरूरी है।
संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि पिछले 75 सालों से रामपुर जिले के जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज नहीं होने के कारण लाखों लोगों की असमय मृत्यु हो चुकी है। कई परिवार इस कमी के कारण दर्द झेल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा जिला मंत्री फहीम अहमद, इमरान खान, प्रवीण गुर्जर समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।