रामपुर। एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत आज दिनांक 20/07/2024 को प्रमुख सचिव पिछडा वर्ग कल्याण श्री सुभाष चन्द शर्मा, श्रीमान जिलाधिकारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा गांधी समाधि स्थल रामपुर पर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान जनप्रतिनिधि,गणमान्य व्यक्ति, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारिगण भी उपस्थित रहे ।
🌳 ~ वृक्षारोपण महाअभियान ~ 🌳
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत आज दिनांक 20/07/2024 को प्रमुख सचिव पिछडा वर्ग कल्याण श्री सुभाष चन्द शर्मा, श्रीमान जिलाधिकारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर, जनप्रतिनिधि,गणमान्य व्यक्ति, द्वारा ग्राम क्योरार थाना मिलक में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्म0गण भी उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक,रामपुर के निर्देशन में आज दिनांकः 20.07.2024 को निरीक्षक नितिन कुमार की उपस्थिति में जिला न्यायालय, रामपुर की सुरक्षा ड्यूटी में लगे स्टाफ को ,अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ड्रिल एवं मॉकड्रिल कराकर अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग समझाकर अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत आज दिनांक 20/07/2024 को प्रमुख सचिव पिछडा वर्ग कल्याण श्री सुभाष चन्द शर्मा, श्रीमान जिलाधिकारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर, जनप्रतिनिधि,गणमान्य व्यक्ति, द्वारा ग्राम सहरिया थाना पटवाई में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्म0गण भी उपस्थित रहे
रामपुर मे प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के साथ गांधी समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने गांधी समाधि परिसर के निकट चिन्हित भूमि पर पौधारोपण करके वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ किया।