रामपुर: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना खजुरिया में महिला आगन्तुक कक्ष और ई-मालखाना का उद्घाटन

रामपुर:  “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ थाना खजुरिया में महिला आगन्तुक कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहबाद और थाना खजुरिया की महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में फीता काटकर इस कक्ष का उद्घाटन किया गया।

ई-मालखाना का उद्घाटन और निरीक्षण
थाना खजुरिया का निरीक्षण करने के बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित ई-मालखाना का उद्घाटन भी किया। ई-मालखाना के जरिए अब थाना खजुरिया में बरामद माल की सुरक्षा और निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

पीस कमेटी की बैठक और दिशा-निर्देश
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों और नागरिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ई-मालखाना से मिलेगी सुरक्षा और सुविधा
ई-मालखाना सिस्टम के तहत अब थानों में साक्ष्य की सुरक्षा और निगरानी में कोई समस्या नहीं होगी। इस सिस्टम के माध्यम से बरामद माल की जानकारी का डाटा तैयार किया जाएगा, जिससे मालखानों का रिकॉर्ड खंगालने में कोई समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा, बार कोड के जरिए, मुकदमों से संबंधित हर माल की निगरानी में आसानी होगी और जानकारी पल भर में उपलब्ध हो जाएगी।

उपस्थिति
इस अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी खजुरिया, प्रभारी निरीक्षक बिलासपुर और क्षेत्र के प्रमुख संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.