रामपुर: स्त्री सत्संग सभा की ओर से बैसाखी पर्व पर 101 सुखमणि साहिब के पाठों की आज समाप्ति

रामपुर मे स्त्री सत्संग सभा की ओर से बैसाखी पर्व पर 101 सुखमणि साहिब के पाठों की आज समाप्ति हुई, इस मौके पर शब्द कीर्तन हुआ वह बड़ी तादाद में संगत गुरुद्वारा साहिब पहुंची गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष रणजीत कौर ने कीर्तन करते हुए कहा की हर सिख का फर्ज बनता है कि वह अमृत पान करें बिना अमृत पान किया सिख अधूरा है हम सबको दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए वह गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए इस मौके पर शहर विधायक आकाश सक्सेना जी की पत्नी गुंजन सक्सेना जी भी गुरुद्वारा साहिब पहुंची गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया रणजीत कौर और गुंजन सक्सेना जी को सिरोंपा भेंट किया वह बैसाखी की पर्व की बधाई दी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा दोपहर 11:00 बजे अमृत संचार होगा रात्रि दीवान 10:30 बजे तक चलेगा 13 तारीख को बैसाखी पर्व धूम मत मनाया जाएगा इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पुष्प वर्षा की गई इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान निर्मल सिंह मनमीत सिंह समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ग्रंथी सुरजीत सिंह भवनीत सिंह रणजीत कौर बलविंदर कौर मनजीत कौर रणजीत कौर बलविंदर कौर जोगिंदर कौर अमरजीत कौर बिंदरजीत कौर सोनिया कौर मनिंदर पाल कौर सतवीर कौर हरप्रीत कौर बिंदर कौर आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.