रामपुर। रामपुर मे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास में शिवरात्रि के पावन पर्व पर कावंड यात्रा करने वाले शिवभक्तो को जीरो प्वाइंट रामपुर पर प्रसाद वितरित किया गया । साथ ही कावंड यात्रा करने वाले शिवभक्तो के लिये सुरक्षा व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
दिनांक 01.08.2024 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री विद्यासागर मिश्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ श्रावण मास, कावड यात्रा के दृष्टिगत जीरो प्वाइंट कोसी पुल, जीरो प्वाइंट शहजादनगर, मिलक पुलिस कावर सेवा शिविर पर डयूटी हेतु लगे पुलिस बल को चेक करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टाण्डा श्री कीर्ति निधि आनन्द भी मौजूद रहे।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.08.2024 को हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवडियें रोहित, आकाश नि0गण ग्राम टाण्डा थाना शाहबाद मोटर साईकिल से अपने घर जा रहे थे । सिरौली टाण्डा मार्ग थानाक्षेत्र शाहबाद में मोटर साईकिल ई-रिक्शा से टकरा गयी । जिसमें दोनो घायल हो गये । घायल कांवडियो को तत्काल थाना शाहबाद, पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किया गया तथा घायल कांवडियो को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी टाण्डा एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद भी मौजूद रहे । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।