रामपुर: बार एसोसिएशन रामपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

अध्यक्ष ने न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच तालमेल स्थापित करने का किया वादा

रामपुर: रामपुर में न्याय वाटिका में बार एसोसिएशन रामपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में जिला व सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन रामपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट सतनाम सिंह मट्टू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट जाहिद अली, महासचिव एडवोकेट डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह तथा अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी एडवोकेट ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एडवोकेट सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि वह न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.