Rampur News: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी आयोजित

Holi Ad3

रामपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर सावित्रीबाई फुले सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं को अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनुशासन और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर वाजपेयी जी के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

Holi Ad2

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ. अंकिता, डॉ. रज़िया परवीन और सह प्रभारी डॉ. सोनू पुरी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, जैसे डॉ. सुनीता, प्रो. निशात बानो, डॉ. मनोरमा चौहान, डॉ. प्रीतिबाला शर्मा और डॉ. नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Holi Ad1

कार्यक्रम ने छात्राओं को वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.