Rampur News: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी आयोजित
रामपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर सावित्रीबाई फुले सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं को अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनुशासन और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर वाजपेयी जी के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ. अंकिता, डॉ. रज़िया परवीन और सह प्रभारी डॉ. सोनू पुरी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, जैसे डॉ. सुनीता, प्रो. निशात बानो, डॉ. मनोरमा चौहान, डॉ. प्रीतिबाला शर्मा और डॉ. नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने छात्राओं को वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।