Rampur News: नगर पालिका मे बाहरी लोग कर रहे अवैध वसूली

* ज़िला अधिकारी से मिलकर कार्यवाही कि माँग * नगर पालिका मे बढ़ते भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कि माँग * बाहरी व्यक्ति एजाज़ हुसैन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और गलत काम करने का दबाव बनाता है

Holi Ad3

रामपुर: सामाजिक कार्यकर्ता अर्श इक़बाल एडवोकेट ने ज़िला अधिकारी महोदय से मिलकर नगर पालिका परिषद रामपुर मे बाहरी व्यक्ति एजाज़ हुसैन द्वारा अपने साथियों के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों से बदसलुकी और आम जनता से अवैध वसूली की शिकायत कि सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अर्श इक़बाल ने कहा नगर पालिका परिषद रामपुर मे भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बाहरी व्यक्ति एजाज़ हुसैन हुसैन अपने साथियों के साथ नगर पालिका मे अध्यक्ष मे कमरे मे बैठता है और वहा कर्मचारियों के साथ बदसलुकी करता है और उन पर अपना हुकम चलाता है इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई नगरपालिका में इसका भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है यह फोन और व्हासट्सप काल से कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है और उनसे गलत काम करने को कहता है कर्मचारियों से कहता है अगर नहीं सुनी तो तुम्हे पद से हटा दूंगा, दो तीन कर्मचारी इसके घर पर रोज़ शाम को बैठते है यह नगर पालिका से डीज़ल कि भी चोरी कराता है यह नगर पालिका अध्यक्ष के भाइयो और अपने बहनोई कि गाड़ियों मे पालिका का सरकारी डीज़ल चोरी से डलवाता है और ठेकेदारो से अवैध वसूली करके उनको टेंडर दिलाता है यह सरकार कि छवि धूमिल करने का काम कर रहा है सामाजिक कार्यकर्ता अर्श इक़बाल एडवोकेट ने आज ज़िला अधिकारी से मिलकर कानूनी कार्यवाही कि माँग और नगर पालिका को भ्रष्टाचार से मुक्त करने कि माँग कि गई है.

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.