Rampur News: खनन माफिया ने आरटीओ पर गाड़ी चड़ा कर किया जानलेवा हमला, arto ने कराया मुकदमा दर्ज,चार लोग गिरफ्तार
रामपुर: जिले के चौकी मसवासी क्षेत्र के पट्टी कला में खनन माफियाओं ने रामपुर ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला कर दिया। 19 फरवरी की देर रात वह अपनी टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन डंपरों का चालान किया गया। इससे आक्रोशित खनन माफियाओं ने उन पर कार से टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए,
CCTV में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली,
चार आरोपी गिरफ्तार
अमर सिंह
शिवकुमार उर्फ शिवा (पुत्र प्रेम सिंह)
जलीस (पुत्र शफी अहमद)
नईम (पुत्र सलीम)
स्वार कोतवाली पुलिस ने इन चारों को मानपुर तिराहे से शुक्रवार दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर लिया,
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।