Rampur News: जन सेवा समिति ने जरूरतमंदों के लिए किया गर्म कपड़ों का वितरण

रामपुर – जन सेवा समिति द्वारा सिटी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कार्यालय और वसीम उल हसन खान के आवास पर जरूरतमंदों के लिए लिहाफ, कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने बताया कि संस्था की ओर से बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को इन वस्त्रों का वितरण किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सेवा समिति लगातार समाज सेवा के लिए तत्पर है। रात में संस्था की गाड़ियां लिहाफ, कंबल और गर्म कपड़े लेकर बड़े अस्पताल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और हाईवे पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं।

नगर अध्यक्ष हारिस शामसी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “जन सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। हम सभी से अपील करते हैं कि यदि आप भी ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं, तो जन सेवा समिति से जुड़ें और अपनी मदद उन तक पहुंचाएं। इससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सकेगा।”

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान, नगर अध्यक्ष हारिस शामसी, महिला विंग अध्यक्ष शमनाज़ बी, वसी खान, शिराज शमसी, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, शिबू खान, इरफान उस्ताद, मुकर्रम मियां, सलीम खान, अयान खान, सनी गुप्ता, अरविंद और मनमीत सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन ने जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई और समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.