रामपुर में आज पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का भव्य स्वागत किया गया। दोपहर में रामपुर पहुंचने पर कोसी पुल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
शंकरपुर स्थित अपने आवास पर नकवी ने वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रमुख जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और जिले से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
किसान मेले का उद्घाटन करेंगे नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी कल, 25 फरवरी 2025, मंगलवार को सुबह 11:00 बजे ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण, रठौंडा में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन करेंगे। 12 मार्च तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और व्यापारिक आयोजनों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान, कई जाने-माने कलाकारों द्वारा ‘जय राम’, ‘शिव विवाह’, ‘ब्रज की होली’ उत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा। फिल्म जगत से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार पुनीत इस्सर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।
शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना
इसके अलावा, नकवी ने जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय तिवारी के निधन पर उनके ज्वाला नगर स्थित घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, डीसीबी अध्यक्ष मोहनलाल सैनी सहित कई प्रमुख भाजपा नेता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।