रामपुर: यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अरसलान अली खां का ग्राम नगला गणेश में भव्य स्वागत

रामपुर: रामपुर में यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव और स्व. अरशद अली खां के भतीजे अरसलान अली खां का ग्राम नगला गणेश में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्व. अरशद के पुत्र अज़ान अली खां ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे संघर्ष के बाद भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कर एक राष्ट्र की नींव रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को फिर से विभाजन की ओर ले जा रही है, जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, दलित और पिछड़े एक-दूसरे के खिलाफ खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा के हाथों की कठपुतलियां बन चुकी हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक नए आज़ादी के संघर्ष की ओर बढ़ रही है, जिसमें दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को सरकारी रेवड़ी के लालच से ऊपर उठकर कांग्रेस के साथ आना होगा।

अरसलान अली खां का युवाओं से अपील
कार्यक्रम में उपस्थित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरसलान अली खां ने कहा कि आजादी के संघर्ष से लेकर दुनियाभर की क्रांतियों में युवा वर्ग ने अपनी बड़ी कुर्बानी दी है। उन्होंने भाजपा की नफरती सोच से देश को मुक्त करने के लिए युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने का आह्वान किया। अरसलान ने युवाओं से अपील की कि वे इसे एक आंदोलन के रूप में लें और कांग्रेस के साथ जुड़कर देश को सही दिशा में ले जाएं।

कार्यक्रम के आयोजक इकराम अली का आभार व्यक्त
कार्यक्रम के आयोजक और युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष इकराम अली ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी, शहर अध्यक्ष यासिर खां, सोशल आउटरीच के जिलाध्यक्ष फरीद खां, NSUI जिलाध्यक्ष कलीम अहमद, बाकिर अली खां, मोज्जम अली खां, जहांगीर अली खां, शुजा खां, आदिल, फईम पहलवान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.