रामपुर: नवागत जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों और पटलों का किया निरीक्षण
रामपुर: नवागत जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों और पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी खाद्य एवं औषधि कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, संयुक्त कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, अभिलेखागार, एनआईसी सहित विभिन्न कार्यालयों में पहुँचे और अधिकारियों तथा पटल से संबंधित लिपिक से उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सीडीओ नन्द किशोर कलाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।