रामपुर: नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Holi Ad3

रामपुर: जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से उनकी विभागीय योजनाओं की प्रगति और लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयों में आने वाले आमजन की समस्याओं और शिकायतों का यथाशीघ्र और गुणवत्तापूर्ण समाधान होना चाहिए। ढुलमुल रवैया किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगा इसलिए समय से कार्यालयों में उपस्थित रहकर अपनी विभागीय जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करें।
कार्यालयों में विभिन्न प्रकार की पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित रखना कतई उचित नही है क्योंकि इससे जनसुविधाओं के विकास और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.