रामपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय शिविर का आयोजन

राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के साथ दिवसीय वार्षिक शिविर के चौथे दिन सुबह संविलियन प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया। समस्त स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा रैली आयोजित की गई जिसके अंतर्गत ग्राम पैगा ,पाखडवाला, जगतपुर एवं सिंगनखेडा में जोशपूर्वक NSS रैली नारे लगाते हुए हर्षोल्लाह से निकाली गयी। स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रेरक तत्वों पर चर्चा जल संसाधन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई गयी। तत्पश्चात 2:00 दोपहर में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर एवं सम्मानित अतिथि गणों को पुष्प हार पहनाकर किया गया । गोष्ठी में डॉ राजेश कुमार, डॉ शकील अहमद ,डॉ सोमेंद्र सिंह ,डॉ आयुष कुमार, डॉ माया भारती, डॉ आकांक्षा, डॉ कैश मियां ,डॉ जहांगीर अहमद खाँ, डॉ मुजाहिद अली, डॉ वी.क़े राय उपस्थित रहे एवं पर्यावरण संरक्षण व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर अपने विचार रखें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इल्मा, अब्दुल रब, भूरा, इकरा, राधा, मेघा ,विनिता, जीशान, इंतेखाब,फैजान आदि ने गीत, गजल, शेरों शायरी, देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.