रामपुर: मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने अबू धाबी में स्वामी नारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अमीर सुलतान को दिया धन्यवाद
रामपुर। मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने अबू धाबी में बनने वाले स्वामी नारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वहां के अमीर /सुलतान का शुक्रिया अदा करते हुए भारतीय सनातनी मुसलमानो की ओर से मुबारकबाद दी ।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानो का और सनातनी भारतीयों का सर फख्र से बुलंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी आपका भी बहुत-बहुत आभार के आपने सहराओं में फूल खिलाकर सहराब कर दिया। तमाम दुनिया को अबू धाबी में मंदिर निर्माण करा कर लाजवाब कर दिया ।