नगर पालिका रामपुर बनी भ्रष्टाचार का अड्डा, बहारी लोग कर रहे अवैध वसूली , रिपेरिंग के नाम पर करोड़ो रुपयों का घोटाला
रामपुर। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद रामपुर मे बढ़ते भ्रष्टाचार, सरकारी धन का दुरपयोग और बहारी लोगो द्वारा कि जा रही अवैध वसूली के खिलाफ ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज़िला अधिकारी महोदय रामपुर कों ज्ञापन दिया ज्ञापन मे कहा गया कि, रामपुर नगर पालिका परिषद मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर है चेयरमेन अपने अधिकारो का गलत इस्तेमाल कर सरकारी धन का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है रिपेरिंग के नाम पर एक वर्ष मे करोड़ो रूपये नगर पालिका से निकाले गए जबकि शहर मे रिपेरिंग के नाम पर ना के बराबर काम किए गए है और जो काम किए गए है उनमे घटिया प्रकार कि सामग्री लगाईं गई है
जिसकी जांच होना जनहित मे आवश्यक है जो सड़के पिछले एक वर्ष मे बनाई गई वह अब टूटने लगी है घटिया सामग्री का प्रयोग कर चेयरमेन मोटा कमीशन वसूल रही है, नगर पालिका मे बाहरी लोग दिन भर चेयरमेन आफिस,अकाउंट आफिस और निर्माण विभाग मे बैठे रहते है और आने जाने वाले लोगो से अवैध वसूली करते है जिसकी सारी करतूत नगर पालिका के सीसीटीवी कैमरे मे कैद है आखिर यह लोग किसके कहने पर वहा बैठते है क्या चेयरमेन ही उनको दलाली के लिए बैठाती है,।
आगे कहा गया के चेयरमेन द्वारा अपने लिपिक कों नियम विरुद्ध लेखा अधिकारी का चार्ज दे रखा है जबकि नगर पालिका मे सहायक लेखा अधिकारी मौजूद है यह सिर्फ धन के दुरपयोग के लिए किया गया है ताकि सरकारी धन कों खुर्द बुर्द किया जा सके इसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें, नगर पालिका द्वारा उन नालो और पुलिया कों तोड़ा जा रहा है जिनका निर्माण दो वर्ष पूर्व किया गया था जबकि उन्ही पुलियो कों दोबारा तोड़कर घटिया सामग्री से पुनः निर्माण किया जा रहा है।
ऐसे मे प्रशासन यह जांच करें के पहले वाला निर्माण सही था या अब वाला आखिर सरकारी धन कों चेयरमेन क्यों खुर्द बुर्द करने मे लगी है, ज़िला अधिकारी रामपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नगर पालिका चेयरमेन के खिलाफ कार्रवाही कि माँग कि ज्ञापन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नोमान खाँ, ताहिर अंजुम, मोहम्मद ज़ुबैर खाँ, जगमोहन मोना, रिज़वान मिया, सुहैल खाँ, ज़िशान रज़ा, विक्की नफीस,मोहम्मद ज़ाहिद अली, शारुख खाँ,यासीर शाह खाँ के हस्ताक्षर थे.