रामपुर के सांसद एवं विधायक आजम खां का विरोध करना पड़ा भारी, कांग्रेस ने नई सूची से हटाए बागी नेताओं के नाम

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रामपुर के सांसद एवं विधायक आजम खां का विरोध करना रामपुर के बागी कांग्रेसी नेताओं को भारी पड़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कैसी वेणुगोपाल जनरल सेक्रेट्री ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी से रामपुर के नेताओं का सफाया कर दिया है।

Showed the way out to the rebel Congress leaders of Rampur, Motiur Rahman Bablu Arshad Guddu's duty जिसमें मोतिउर रहमान खान बबलू, अरशद अली खान गुड्डू जैसे नेताओं को हटाया गया है।

Showed the way out to the rebel Congress leaders of Rampur, Motiur Rahman Bablu Arshad Guddu's dutyउन्हें उत्तर प्रदेश में कोई अहम पद नहीं दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने उनके बागी तेवर को देखते हुए उन्हें अहम पदों से हटा दिया है और उन्हें कार्यकर्ता के रूप में रखा गया है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने 115 नए नेताओं को उत्तर प्रदेश में उपाध्यक्ष्यों, महासचिव, सचिवों को नई जिम्मेदारी सौपी है। जिसमें 18 मुस्लिम नए चेहरे शामिल है, गौरतलब है कि रामपुर के पुराने कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस ने सही रास्ता दिखा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.