रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में एक दलित छात्रा से छेड़छाड़ और जानबूझकर बाइक चढ़ाने का मामला सामने आया है। छात्रा अपने सहेलियों के साथ कॉलेज जा रही थी, जब मुस्लिम समाज के कुछ लड़कों ने सरेराह उससे बदसलूकी की। विरोध करने पर एक आरोपी ने अपनी बाइक छात्रा के ऊपर चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गई।
दो समुदायों का मामला, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
यह घटना तब और गंभीर हो गई जब आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और छात्रा के साथ बदतमीज़ी की। छात्रा के पिता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सैफनी थाने में दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की, लेकिन आरोपी फरार हो गए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सैफनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह दो समुदायों से जुड़ा मामला है, इसलिए जल्द ही जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित छात्रा के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी सहेलियों के साथ कॉलेज जा रही थी, जब रास्ते में एक युवक ने छेड़छाड़ की और बाइक से टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।