रामपुर: प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने किया सहकारी वाटिका व गोदाम का लोकार्पण, किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा
रामपुर: उत्तर प्रदेश के सहकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने आज पनवड़िया सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय में खाली पड़ी भूमि पर सहकारी वाटिका का लोकार्पण कर पौधारोपण किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
किसानों के लिए 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का उद्घाटन
इसके बाद मंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विकासखंड बिलासपुर के कोठाजागीर में 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और सहकारिता के क्षेत्र में कई नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोठाजागीर में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का नया भवन भी बनाया गया है, जहां किसानों को खाद, बीज एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने सहकारी समितियों की सराहना करते हुए कहा कि इनका सही तरीके से संचालन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
युवाओं और किसानों को वितरित किए गए ऋण स्वीकृति पत्र
मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 5 युवाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना के तहत 3 किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए और फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
रामपुर को मिला प्रदेश का पहला किसान सहायता भवन
प्रभारी मंत्री ने रामपुर जिले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कई मामलों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि रामपुर को प्रदेश का पहला ऐसा भवन मिला है जहां किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस भवन में किसानों को खसरा, खतौनी की जानकारी, कृषि लोन सुविधा, और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सहकारिता विभाग द्वारा नए गोदाम और बी-पैक्स का गठन
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक डॉ. गणेश गुप्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले दो गोदामों का निर्माण पूरा हो चुका है—
बी-पैक्स कोठाजागीर, विकासखंड बिलासपुर
बी-पैक्स मिर्जानूरपुर, विकासखंड मिलक
इसके अलावा, 5 नए बी-पैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) का भी गठन किया गया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
जल्द सभी न्याय पंचायतों में बी-पैक्स स्थापित होंगे
वर्तमान में रामपुर जिले में कुल 64 बी-पैक्स कार्यरत हैं, जबकि 75 न्याय पंचायतों में से 11 में अभी बी-पैक्स स्थापित नहीं हैं। सरकार ने प्रथम चरण में इन पंचायतों में भी बी-पैक्स खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 नए बी-पैक्स गठित किए जा चुके हैं।
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, जनप्रतिनिधि, सहकारिता विभाग के अधिकारी, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
सरकार की इस पहल से किसानों को आर्थिक मजबूती मिलने की उम्मीद है और सहकारी समितियों के माध्यम से उन्हें कृषि से जुड़ी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।