रामपुर: बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं की हत्याओं और उन पर हो रहे हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ, भारत शाखा रामपुर ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विष्णु सिंह रावत ने कहा कि, “हिन्दुओं की बहुसंख्यक संख्या को देखते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड को समाप्त कर सनातन बोर्ड की स्थापना और गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की भी मांग की।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान देवकी नंदन, आदित्य प्रकाश, जसविन्दर सिंह, धर्मपाल सिंह, राकेश कुमार, उदल सिंह, बृजेश कुमार, प्रताप सिंह, शिवचरण सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।