रामपुर: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, बाजारों में जाम की समस्या पर चर्चा

रामपुर। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में आयोजित की गई, जिसमें शहर के व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों को रोके बिना बाजारों में जाम की समस्या का समाधान संभव नहीं है। साथ ही, उन्होंने यातायात व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, मिलन सक्सेना, सलीम अहमद, सईद खुश्रों, नजाकत राइन सहित अन्य व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने बैठक में बाजारों में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। पुलिस प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.