रामपुर: पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट की बैठक, भमरौआ महादेव मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने की कवायद शुरू

रामपुर। पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट भमरौआ महादेव मंदिर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और शिव भक्तों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भमरौआ महादेव मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया।

ट्रस्ट के प्रमुख सेवादार संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत मंदिर परिसर में 40 बीघा जमीन शामिल की जाएगी। इसमें से साढ़े सात बीघा जमीन मेला शिवरात्रि के लिए, अट्ठारह बीघा जमीन मंदिर की, बारह बीघा जमीन खलिहान की और तीन बीघा जमीन मंदिर की है। इन सभी को मिलाकर भमरौआ महादेव मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी शिव भक्त अपनी फ्लेक्सी लगवाएं और पांच सौ आजीवन सदस्य बनाए जाएं। सदस्यता पाने वाले लोगों की सदस्यता उनके निधन के बाद उनके बच्चों को हस्तांतरित की जाएगी।

संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात कर मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित कराने का अनुरोध किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कदम रामपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, जिससे रोजगार और व्यापार में भी वृद्धि होगी।

बैठक में सैकड़ों शिव भक्तों की उपस्थिति रही। प्रमुख लोगों में सेवादार रोशन लाल, रामनिवास पाल, नवीन कुमार, भजनलाल, सेवादार संजय गुप्ता, विपिन कुमार, जयपाल, अमित कुमार, और प्रवीण गुर्जर शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.