रामपुर : रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक: शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाने पर चर्चा

महाविद्यालय में नई क्लासेस शुरू करने पर मंथन

रामपुर : रामपुर के तिलक नगर कॉलोनी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद में शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाने और छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने हेतु राजकीय रजा पीजी महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की क्लासेस बढ़ाए जाने पर गंभीर मंथन किया गया। इनमें वी ए एलएलबी, एल एल वी, एमबीए, वी वी ए, वी सी ए, वी टैक जैसे पाठ्यक्रमों का विस्तार करने पर विचार हुआ।

संदीप अग्रवाल सोनी का बयान:

इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हाईटेक बनाने के संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लखनऊ में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन पर 13 जनवरी 2025 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को उच्च स्तरीय शिक्षा के महाविद्यालय में कार्यवाही के लिए लिखित आदेश जारी किए। संदीप अग्रवाल सोनी ने उपमुख्यमंत्री के इस कदम के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

रामपुर के शिक्षा संकट पर जिला अध्यक्ष का बयान:

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि रामपुर जनपद में पिछले 75 वर्षों से शिक्षा की व्यवस्था का संकट बना हुआ है। आज़ादी के बाद भी यहां के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए अन्य जिलों और राज्यों में जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि अगर जनपद में उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध हो, तो छात्रों को यह परेशानियाँ नहीं उठानी पड़ेंगी।

साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत:

बैठक के दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय पर साइबर जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया। इसमें व्यापारियों को फर्जी लोन, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दी गई। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार और थाना इंचार्ज आसाराम जी ने व्यापारियों को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में समझाया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह टोनी, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के दिलशाद अहमद, जिला उपाध्यक्ष बाबू खान, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, राजीव सैनी, कुलजीत जुनेजा, शाहिद अली, सरदार सतपाल टीटू, मेराज हुसैन, सलीम अहमद, शिबू खान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण गुर्जर और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.