रामपुर: कोतवाली थाना पुलिस द्वारा चोरी की 4 मोटरसाइकिल और 1 चाकू के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू के साथ गिरफ्तारी

रामपुर: पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने दिनांक 14.01.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें और 1 चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता

  1. निक्की उर्फ आकिब खान पुत्र आसिफ खान, निवासी मौहल्ला शाहजोन कॉलोनी, निकट नोवा हॉस्पिटल, थाना सिविल लाइन, रामपुर
  2. फैसल पुत्र मौहम्मद अली उर्फ पुला खान, निवासी माला हॉस्पिटल के सामने, माला रोड, थाना कोतवाली, रामपुर

बरामद मोटरसाइकिलों और चाकू का विवरण

  1. मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर, रंग लाल, नं. UP21BX-7116, इंजन नं. JA05EGJ9J38312
  2. मोटरसाइकिल होन्डा CD-100, नं. UP22A-1268
  3. मोटरसाइकिल करिज्मा, नं. UP22R-6391, इंजन नं. MC38EEDGA00677
  4. मोटरसाइकिल हीरो स्पेलंडर प्लस, नं. UP38W-2283, इंजन नं. HA11EDMHD47555, रंग काला
  5. अभियुक्त निक्की उर्फ आकिब खान से एक चाकू नाजायज बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.