रामपुर: कोतवाली थाना पुलिस द्वारा चोरी की 4 मोटरसाइकिल और 1 चाकू के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू के साथ गिरफ्तारी
रामपुर: पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने दिनांक 14.01.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें और 1 चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।