रामपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ कीर्तन दरबार, स्त्री सत्संग ने किया समापन

रामपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मांगी के महीने के उपलक्ष्य में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। यह महीना 15 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें स्त्री सत्संग की ओर से जगह-जगह पाठ किए गए। इस आयोजन का समापन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ, जहां भक्तजनों ने श्रद्धा के साथ कीर्तन में भाग लिया।

इस मौके पर प्रसिद्ध कीर्तनकार बीबी रणजीत कौर ने अपने मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि “अमृत पान करना हर सिख का फर्ज है, बिना अमृत पान के सिख अधूरा होता है। हमें गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए।”

इस अवसर पर विभिन्न स्त्री सत्संग समूहों द्वारा सामूहिक कीर्तन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित रहीं और भक्ति भाव से कीर्तन में शामिल हुईं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्त्री सत्संग की अध्यक्ष रणजीत कौर को सम्मानित किया।

गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और संगत को गुरु के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम में स्त्री सत्संग जत्था खालसा मोहल्ला, नाम सिमरन गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, संत भाई जी बाबा गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार जत्ती की महिलाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर मनजीत कौर, बलविंदर कौर, अमरजीत कौर, सोनिया, शरणजीत कौर, मिंदर जीत कौर, और दविंदर कौर सहित कई संगतजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में अरदास ग्रंथि सुरजीत सिंह ने अरदास की और दीवान देर शाम तक चलता रहा। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.