रामपुर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का कचहरी में प्रदर्शन, सीबीएसई बोर्ड स्कूलों की फीस और सिलेबस बदलाव पर उठाई आवाज

Holi Ad3

रामपुर : रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी दोपहर 12 बजे अपने वाहनों से कचहरी पहुंचे। वहां, उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

सीबीएसई स्कूलों की बढ़ती फीस और सिलेबस बदलाव पर चिंता
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की फीस हर साल बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही, हर साल कोर्स में सिलेबस में बदलाव के नाम पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को नई किताबें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है और मानसिक तनाव भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने सिलेबस की किताबें हर साल रद्दी में चली जाती हैं।

Holi Ad2

अभिभावकों की परेशानियों का समाधान जरूरी
संदीप अग्रवाल ने यह भी कहा कि लगातार बढ़ती स्कूल फीस और सिलेबस में बदलाव के कारण अभिभावकों के लिए समय पर फीस जमा करना असंभव हो गया है। यह एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसका समाधान शीघ्र किया जाना जरूरी है, ताकि छात्रों और उनके परिवारों की परेशानियों में राहत मिल सके।

Holi Ad1

कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी भी मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, पप्पू खान (प्रदेश मंत्री), मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, शिबू खान, नीरज गर्ग, बाबू खान, कन्हैयालाल पटवा, सलीम अहमद, और प्रवीण गुर्जर समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.