रामपुर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का कचहरी में प्रदर्शन, सीबीएसई बोर्ड स्कूलों की फीस और सिलेबस बदलाव पर उठाई आवाज

रामपुर : रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी दोपहर 12 बजे अपने वाहनों से कचहरी पहुंचे। वहां, उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
सीबीएसई स्कूलों की बढ़ती फीस और सिलेबस बदलाव पर चिंता
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की फीस हर साल बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही, हर साल कोर्स में सिलेबस में बदलाव के नाम पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को नई किताबें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है और मानसिक तनाव भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने सिलेबस की किताबें हर साल रद्दी में चली जाती हैं।

अभिभावकों की परेशानियों का समाधान जरूरी
संदीप अग्रवाल ने यह भी कहा कि लगातार बढ़ती स्कूल फीस और सिलेबस में बदलाव के कारण अभिभावकों के लिए समय पर फीस जमा करना असंभव हो गया है। यह एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसका समाधान शीघ्र किया जाना जरूरी है, ताकि छात्रों और उनके परिवारों की परेशानियों में राहत मिल सके।

कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी भी मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, पप्पू खान (प्रदेश मंत्री), मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, शिबू खान, नीरज गर्ग, बाबू खान, कन्हैयालाल पटवा, सलीम अहमद, और प्रवीण गुर्जर समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।