रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश हैं कि भीषण गर्मी में जनता को चौबीस घंटे पूरी बिजली दी जाए। बावजूद इसके रामपुर जिले के शाहबाद गेट बिजलीघर क्षेत्र में दिन-रात अंधाधुंध आघोषित बिजली कटौती जारी है। सरकार यहां पांच से दस घंटे की बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित नहीं करा पा रही है।
जनता की शिकायत नहीं सुनते बिजलीघर के अधिकारी
लगातार घंटों तक बिजली कटौती से जनता में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शाहबाद गेट बिजलीघर के सहायक अभियंता लोकेश कुमार विभाग के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं और जनता की शिकायत को नहीं सुनते हैं। न ही उनका फोन उठाते हैं।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
स्थानीय जनता ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी आरोप लगाया कि कुमार जीरो टॉलरेंस वाली योगी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकेश कुमार बिना रिश्वत लिए जनता का कोई भी काम नहीं करते हैं। यही नहीं, विभाग के कर्मचारियों से नई-नई जगह की वीडियो बनवाते हैं। फिर बिजलीघर के कुछ कर्मचारी ब्लैकमेल कर गरीब जनता से पैसे की मांग और मोटी उगाही करते हैं। उन्होंने कहा कि कुमार और अन्य कर्मचारी बिजली विभाग को बदनाम करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं
रात होते ही लोगों का फोन नहीं उठाते कर्मचारी
लोगों ने बताया कि लोकेश कुमार जिले के बड़े अधिकारियों की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, बिजली कटौती से नगर में अंधेरा छाया रहता है। बिजलीघर के कुछ अधिकारी-कर्मचारी रात होते ही लोगों का फोन नहीं उठाते हैं।