रामपुर मे AIMIM RAMPUR टीम ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश अनुसार देश में खासकर उत्तर प्रदेश में हो रही मोब्लिंचिंग, दलित, पिछड़ी, अल्पसंख्यक, मुसलमान के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान अंसार अली, दानिश भाई,आशिक राजा रफीक भाईरईस भाई रफीक अलीगंज,ताहिर नवाज मोहम्मद अहमद,यासीन मलिक सोनू भाई,उस्मान सैफी फिरोज पाशा,अयान अली बिलाल और काफी तादात में लोग मौजूद रहे.