रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के नामजद आरोपी साजिद का अस्पताल सील, पुलिस ने एक आरोपी भेजा जेल

रामपुर में किशोरी से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी ग्रीन सिटी अस्पताल संचालक साजिद पर प्रशासन में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने जेल भेज दिया है, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने उसका ग्रीन सिटी अस्पताल सील कर दिया है।

तहसील स्वार क्षेत्र के रहने वाले एक गांव निवासी की नाबालिक पुत्री का 31 अगस्त को दो लोग अपहरण कर ले गए थे, थाना स्वार में इस मामले में परिजनो की ओर से दो लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

उस रिपोर्ट में अन्य अज्ञात लोग भी शामिल है पुलिस ने लगभग 6 दिन बाद किशोरी को बरामद कर एक युवक को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था। किशोरी ने बताया ग्रीन सिटी हॉस्पिटल का संचालक साजिद अली पाशा उसका साथी मुदस्सिर कार में अपहरण कर ले गए थे और उसे जगह-जगह घुमाकर उसके बाद एक होटल रुक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस का इस मामले पर कहना है कि साजिद अली पाशा और उसका साथी मुदस्सिर का नाम जोड़ते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी,सूचना मिलने पर साजिद फरार हो गया, पुलिस ने मुदस्सिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि साजिद के यहां जगह-जगह दबीश दी जा रही है वह फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.