रामपुर: मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

रामपुर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय, तिलक नगर कॉलोनी से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में पहुंचे। वहां पहुंचकर संदीप अग्रवाल सोनी ने टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट 8 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें 16 टीमें अन्य जनपदों से और 8 टीमें रामपुर जनपद से भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन आसीम अली खान द्वारा किया जा रहा है और इसका आयोजन स्थल यंग मैन हॉकी क्लब ग्राउंड है, जो 102 वर्षों से सक्रिय है। इस क्लब की स्थापना सन् 1922 में हुई थी।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने इस ऐतिहासिक क्लब की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि क्लब में जो भी सुविधाओं की कमी है, उसे उच्च अधिकारियों से मिलकर दूर किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राउंड में रोशनी की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी ताकि यह क्लब जनपद रामपुर के लिए एक मिसाल बन सके।

रामपुर के पूर्व हॉकी सेक्रेटरी महफूज उर रहमान खां ने कहा कि 102 वर्षों तक इस क्लब को संचालित रखना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि इतिहास से जुड़ा यह क्लब आज भी उपेक्षित पड़ा हुआ है और इसके पुनरुद्धार के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महफूज उर रहमान खां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी को ट्रॉफी और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों से उनके मन की बात सुनी और हॉकी के प्रति उनका उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया।

इस आयोजन में कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, कैमरी प्रभारी बाबू अली, शाहिद अली, बाबू खान, प्रदेश मंत्री फहीम अहमद, शिबू खान, प्रवीण गुर्जर समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को हॉकी को बढ़ावा देने और खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.