रामपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर स्थित सभागार कक्ष में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहार (मोहर्रम, कावड यात्रा, शिवरात्री), अपराध एवं कानून व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गोष्टी की गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में वृक्षारोपण किया गया।
रामपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों, अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल पैदल गस्त की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।