रामपुर: खूंटाखेड़ा गांव में मजदूर की झोपड़ी में आग, लाखों का नुकसान

रामपुर: थाना भोट के अंतर्गत खूंटाखेड़ा गांव में एक मजदूर रामपाल की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखी नकदी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग की लपटें उठती देख पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल चुका था। गमगीन रामपाल प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहा है, क्योंकि इस घटना से उसे भारी नुकसान हुआ है।

रामपाल ने बताया कि उसकी पूरी बचत और गृहस्थी का सामान इस हादसे में नष्ट हो गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.