रामपुर। दिनांक 31.05.2024 को उत्तरप्रदेश पुलिस सेवा से सेवा निवृत होने पर रिजर्व पुलिस लाईन, रामपुर स्थित सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी को क्षेत्राधिकारी टाण्डा/पुलिस लाइन श्री कीर्ति निधि आनन्द द्वारा छाता, शॉल आदि देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी-
01-उर्दू अनुवादक 952641027 अबरार हुसैन पुत्र असकारी हुसैन, ग्रह जनपद रामपुर दिनांक 03.05.1995 को पुलिस लाईन मुरादाबाद में उर्दू अनुवादक के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनांक 31.05.2024 को 29 वर्ष 00 माह 28 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवाकाल के दौरान 02 स्थानो पर अपनी सेवाये प्रदान की । सम्पूर्ण सेवाकाल में 05 नगद पुरस्कार एवं 05 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है ।
वर्तमान तैनातीः- थाना गंज, जनपद रामपुर ।
