रामपुर: नगर पालिका अध्यक्षा सना खानम की लापरवाही से शहरवासियों को दूषित पानी पीने को मजबूर
पिछले दो वर्षों से पानी की टंकीयों की सफाई नहीं हुई
रामपुर: नगर पालिका की लापरवाही के कारण रामपुर के लोग दूषित पानी पीने पर मजबूर हैं। पिछले दो वर्षों से नगर पालिका ने पानी की टंकीयों की सफाई नहीं कराई है, जिससे शहरवासियों को गंदा पानी पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं और पीलिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
कांग्रेस ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
इस समस्या के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और इस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। शहर अध्यक्ष नोमान खान ने कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि रामपुर की अवाम दूषित पानी पीने को मजबूर है। नगर पालिका की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। कुछ मोहल्लों में तो लोग पानी के कूलर लगाकर साफ पानी का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे हैं। नगर पालिका पाईपलाइन मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का खर्च केवल फाइलों में ही दिखाती है, लेकिन वास्तविकता में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
स्वच्छ पानी की मांग और जांच की अपील
नोमान खान ने कहा कि नगर पालिका के चक्कर लगाने के बावजूद आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं और पीलिया का प्रकोप बढ़ रहा है। कांग्रेस की मांग है कि हर पानी की टंकी से सैंपल लेकर उसकी जांच कराई जाए, ताकि यह पता चल सके कि रामपुर के लोगों के साथ कितना बड़ा अन्याय हो रहा है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि रामपुर की अवाम को स्वच्छ और साफ पानी मुहैया कराया जाए।
ज्ञापन पर मौजूद लोग
ज्ञापन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मणि कपूर, जिला उपाध्यक्ष ज़िशान रज़ा, पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, उमर खान, रिजवान मिया, रूपनारायण सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।